Jabalpur News: इंजेक्शन तस्करी में ‘जयंत’ छटवीं बार गिरफ्तार, एनएसए की तैयारी

Jabalpur News: 'Jayant' arrested for the sixth time in injection smuggling, NSA preparations

Jabalpur News: इंजेक्शन तस्करी में ‘जयंत’ छटवीं बार गिरफ्तार, एनएसए की तैयारी

आर्य समय  संवाददाता, जबलपुर। बहूउपयोगी जीवन रक्षक इंजेक्शनों की मंहगे दाम में तस्करी करने वाले नशेड़ियों तक बड़ी सहजता से नशीले इंजेक्शन पहुंचा रहे हैं। शहर के सैकड़ों युवा ‘नशा’ के लिए कई तरह के प्रतिबंधित टेबलेट, सीरप और इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे है।

बेलबाग पुलिस ने नशीले इंजेक्शन का सौदागर जयंत राय को गिरफ्तार नशीले इंजेक्शन के साथ छटवीं बार गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बताया जाता है कि जयंत राय के विरूद्ध थाना बेलबाग में पूर्व से लगभग 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें नशीले इंजेक्शन की तस्करी के 5 प्रकरण, अपराध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट के मामले पंजीबद्ध हैं।

जयंत राय के क्षेत्र में आतंक के चलते लोग पुलिस को सूचना देने से भी डरते हैं। नशीले इंजेक्शन के कारोबार को जयंत ने जीवन यापन का जरिया बना लिया है, लोगों को नशे की लत लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर उनके जीवन को खतरे में डाले हुए है। जिससे कई परिवार बर्बाद हो रहे है। चर्चा है कि पुलिस जल्द ही जयंत राय का एनएएस प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुमरे ने बताया कि गोपाल मंदिर के बाजू वाली कुलिया में एक व्यक्ति द्वारा नशीले इंजेक्शन बेचने सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस हिरासत में आए जयंत राय पिता अशोक राय उम्र 35 वर्ष निवासी तुलसी मोहल्ला बाई का बगीचा बेलबाग के पास से फैनेरमाईन मेलेयट इंजेक्शन आईपी एविल 10 एमएल की 18 नग शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी टैलेजेसिक 2 एमएल, 18 नग एम्पुल जप्त किए गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में एसपी संपत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब/नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

डॉक्टरों का कहना है कि इंजेक्शन का नशा करने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा अधिक होता है। नशा करने वालों में युवा पीढ़ी आगे है। युवाओं ने चोरी छिपे प्रतिबंधित दवाओं को नशा का जरिया बना लिया है। नशा करने वालों की संख्या शहर तेजी से बढ़ रही है, इसके चलते नशा तस्कर भी अधिक सक्रिय हैं।