Jabalpur News: चलती एक्सेस स्कूटर में अचानक भड़की आग, डीआईजी बंगले में पदस्थ कर्मी ने भागकर बचाई जान
Jabalpur News: Fire suddenly broke out in a moving access scooter, the employee posted in DIG bungalow saved his life by running away.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह एक्सेस स्कूटर में अचानक आग लग गई। इस बात से बेखबर स्कूटर सवार को राहगीरों ने बताया कि गाड़ी के पिछले हिस्से से आग लपटें उठ रही है, तो वह बीच सड़क पर वाहन छोड़ भाग खड़ा हुआ। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल कर्मी पहुंचते स्कूटर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
स्कूटर सवार गोपाल नामक व्यक्ति ने बताया कि वह डीआईजी अतुल सिंह के बंगले में काम करता है। सुबह 11 बजे ड्यूटी जा रहा था, तभी राहगीरों ने बताया कि स्कूटर में आग लग गई है। गोपाल ने बताया कि उसने 2022 में उक्त वाहन रांझी से ही खरीदा था। आग किन कारणों के चलते लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।