Jabalpur News: एक्सीडेंट के बाद थाने में हुआ विवाद, एक घायल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। संजीवनी नगर थानांतर्गत दो वाहनों के बीच हुए एक्सीडेंट के बाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। झड़प में अधिवक्ता राकेश वर्मा घायल हो गए। बताया जा रहा है की राकेश वर्मा और देव संस्कार नामक व्यक्ति के वाहन आपस मे टकरा गए थे।इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया।

बताया जाता है कि इस विवाद में घायल हुए राकेश वर्मा जब संजीवनी नगर थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे, तो पीछे से देव संस्कार और उसके परिजन भी थाने आ पहुंचे। आरोप है कि थाना परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।

जिसके बाद अधिवक्ता राकेश वर्मा के विवाद की सूचना पर बड़ी संख्या में साथी अधिवक्ता भी थाने जा पहुंचे और आरोपियो के विरुद्ध एफआईआर की मांग की गई। वही पुलिस ने घायल राकेश वर्मा की रिपोर्ट पर देव संस्कार के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है की विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद अन्य पर भी एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।