Jabalpur News: डीईओ-जेडी औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्कूल, प्राचार्य को थमाया नोटिस

Jabalpur News: डीईओ-जेडी औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्कूल, प्राचार्य को थमाया नोटिस

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शिक्षा में गुणात्मक लाने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण किए जा रहे है। आज संयुक्त संचालक लोक शिक्षण प्राचिश जैन एवम जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के  द्वारा शास. बालक उमावि कटंगी, शास. कन्या उमावि कटंगी एवम , पीएम श्री शास. उमावि बेलखाडू , औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सभी स्कूलों में शिक्षको  की ग्रह कार्य नहीं दिया गया, प्रश्न बैंक निर्माण ,NAS की तैयारी नही होना ,प्राचार्य द्वारा कक्षाओं का निरीक्षण नही किया जाना पाया गया एवं त्रैमासिक मूल्यांकन की समीक्षा ,पाठ्यवस्तु को अधूरा पढ़ाया जाना पाया गया ।शिक्षक की डेली डायरी अपूर्ण एवम स्टूडेंट डेटा रजिस्टर भी नही मिले।

इसके अलावा प्राचार्यो के द्वारा स्वयं की डेली डायरी का सही ढंग से संधारण न होना पाया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई । शास.बालक उमावि कटंगी में व्यवसायिक शिक्षिका श्रीमति रानू झरिया तथा राम किशन सोनी बिना सूचना अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। शास. कन्या उमावि में भी शिक्षको की डेली डायरी तथा प्राचार्य की डेली डायरी अपूर्ण पाई गई। 

संयुक्त संचालक प्राचिस जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोनी ने निरीक्षण किए गए सभी विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी कर जवाब मांगा। साथ ही कहा कि निश्चित समयावधि पर जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।