Jabalpur News: शिक्षकों को निलंबित कराने हाईवे जाम, छात्र की हत्या से नाराज लोगों ने मांगा 10 लाख रुपए मुआवजा

Jabalpur News: शिक्षकों को निलंबित कराने हाईवे जाम, छात्र की हत्या से नाराज लोगों ने मांगा 10 लाख रुपए मुआवजा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शासकीय एकीकृत माध्यमिक स्कूल नटवारा में कक्षा नवमीं में पढने वाले छात्र की चाकू मारकर हुई हत्या के मामले ने सुबह-सुबह तूल पकड़ लिया। मृतक के परिजनों सहित सैकड़ों स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे-45 पर किशोर की लाश रखते हुए जमकर प्रदर्शन किया है।

नाराज लोगों ने नटवारा स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, सीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

करीब 2 घंटे तक शहपुरा-जबलपुर नेशनल हाईवे बंद रहा, जिसके चलते दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने नाराज लोगों से चर्चा करते हुए हाईवे पर लगे जाम को बहाल कराया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग में लाश रखकर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने कहा कि स्कूल के शिक्षक संवेदनशील रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे होते तो, छात्र अंकित चक्रवर्ती की हत्या नहीं होती। स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं आते हैं।

सैकड़ों बच्चे रोज स्कूल के बाहर खड़े रहते हैं, या फिर टहलते रहते हैं। शुक्रवार को हुई वारदात के समय भी स्कूल में टीचर नहीं पहुंचे थे। दर्जनों छात्र स्कूल के बाहर खड़े हुए थे। स्कूल के सभी शिक्षकों को सस्पेंड कर दूसरा स्टाफ दिया जाए। मृतक परिवार को बच्चे की असमय मौत पर 10 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाए। एसडीएम ने परिजनों से चर्चा करते हुए विधिसंवत कार्रवाई एवं मुआवजा दिलाने की बात कही है।

मृतक परिवार के परिजन और परिचित नेशनल हाईवे से हटने के बाद स्कूल प्रांगण में धरने पर बैठ गए। लोगों ने कहा कि स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई, हत्या करने वाले नाबालिग पर प्रभावी कार्रवाई हो। मुआवजा और क्षेत्र की शराब दुकान हटाने की मांग की है।

 

यह था मामला-

नटवारा स्कूल में कक्षा 9वीं में पढने वाला अंकित उर्फ रोहित चक्रवर्ती पिता अशोक चक्रवर्ती 15 साल निवासी नटवारा शुक्रवार को करीब 11 बजे स्कूल के बाहर खड़ा था, तभी शहपुरा स्थित एक स्कूल में कक्षा 8वीं में पढने वाला 14 वर्षीय नाबालिग आया और सोशल मीडिया अपलोड वीडियो में कामेंट्स करने की बात को लेकर विवाद करने लगा। अंकित ने विरोध किया तो नाबालिग ने अंकित के पेट पर कई बार चाकू से हमला कर दिया था। वारदात के दौरान नटवारा स्कूल के बाहर 40 से अधिक छात्र खड़े हुए थे। घायल को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

एसडीएम शहपुरा नदीमा शीरी ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने जो मांग रखी है, उस पर विधि अनुरूप कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। जाम नेशनल हाईवे को पूर्ण रूप से बहाल कराया गया है।

एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर ने बताया कि चाकू से हुए हमले के बाद छात्र की लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने 4 मांगों को लेकर हाईवे जाम किया था। चाकू मारने वाले नाबालिग पर प्रभावी कार्रवाई सहित मांगों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। हाईवे का जाम खोल दिया गया है।