Jabalpur News: सोने-चांदी से भरा बैग लेकर भागे चोर तेवर तक दिखे, फिर गायब!
भेड़ाघाट चौराहा स्थित पायल ज्वेलर्स के काउंटर से पलक झपकते 20 किलो चांदी और करीब 450 ग्राम सोने के आभूषणों से भरा बैग लेकर बाइक से भागे चोरों

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। भेड़ाघाट चौराहा स्थित पायल ज्वेलर्स के काउंटर से पलक झपकते 20 किलो चांदी और करीब 450 ग्राम सोने के आभूषणों से भरा बैग लेकर बाइक से भागे चोरों की तलाश में क्राइम ब्रांच सहित 2 थानों की पुलिस और एएसपी-सीएसपी को लगाया गया है। बैग लेकर भागे चोर घटना स्थल से तेवर की ओर भागे। पुलिस ने चौराहा से लेकर जबलपुर बायपास तक के एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। पुलिस को अंदेशा है कि बाइक सवार घटना के करीब 40 मिनट बाद ही जबलपुर पहुंचे हैं। अज्ञात चोरों की तलाश में 50 से अधिक पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध ठिकानों में सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन चोर नहीं मिले। आभूषण दुकान के पास खड़े चाट-फुल्की वाले ने पुलिस को बताया कि चोरों की उम्र संभवत: 32 से 38 साल के बीच की होगी। बाइक चलाने वाला युवक दुबला-पतला और बैग लेकर भागने वाला चोर हट्टा-कट्टा था। चोरों ने दुकान सहित मालिक की पूरी रैकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है।
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी निवासी मनोज सोनी की भेड़ाघाट चौराहे के पास पायल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप है। शुक्र वार को करीब 11:50 बजे मनोज बाइक से 20 किलो चांदी और करीब आधा किलो सोने के गहने वाला बड़ा थैला लेकर घर से निकले थे। मनोज सोनी 12 बजे शॉप की सामने वाली शटर का लॉक खोलकर अंदर बने काउंटर पर थैला रखकर दूसरा लॉक खोलने लगे, इसी बीच वहां पर चाट का ठेला लगाने वाले ने मनोज को बताया कि थैला लेकर कोई भाग गया। मनोज सहित अन्य ने सहजपुर टोल नाका तक चोरों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले। मनोज सोनी के मुताबिक थैले में सोने के 12 पेंडल, 11 जोड़ी झुमकी, 22 नग लॉकेट, 10 जोड़ी टॉप्स, 15 नग जेन्ट्स अंगूठी, 22 लेडीज अंगूठी एवं रिपेयरिंग वाले सामान के अलावा चांदी की 11 करधनी, 18 जोड़ी मोटी पायलें और 8 किलो फुटकर चांदी रखी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 303(2), 332(सी) बीएनएस का मामला दर्ज किया है।
ऐसे ही महिमा ज्वेलर्स में हुई थी लूट-
13 फरवरी 2022 को चरगवां क्षेत्र स्थित महिमा ज्वेलर्स में बाइक क्रमांक एमपी 04 वीसी 9850 से युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। भोपाल से आकर जबलपुर में लूट व ठगी की वारदातें करने वाले इस ईरानी गिरोह के 2 सदस्य मोहसिन खान निवासी गुप्ता नगर भानपुर हुजुर थाना निशातपुरा भोपाल और मुस्तफा खान निवासी अमन कालोनी हाउिसंग बोर्ड करोंद वार्ड नम्बर 78 निशातपुरा भोपाल को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल, एक मोबाइल फोन, दुकान से लूटे गए सोने के जेवर बरामद किए गए थे।
गिरोह के यह सदस्य थे फरार-
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि गिरोह सदस्य साहिल खान, खैबर खान, अबुतराब खान, गब्बर खान व तनवीर खान भी हैं। सभी लोग मिलकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर लूट/चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं, गिरोह द्वारा अधिकतम वारदातें ग्रामीण क्षेत्रों में की रही है।
इन क्षेत्रों में की थी लूट की वारदातें-
पकड़े गए आरोपी मोहसिन खान व मुस्तफा खान ने पुलिस को बताया था कि उन्होने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर जबलपुर के शहपुरा, बेलखेड़ा, चरगवां, मझौली सहित अन्य क्षेत्रों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह तत्काल शहर छोड़ देता है।