Jabalpur News: मिश्रा उपाध्यक्ष,प्यारेलाल वीएफजे कार्यसमिति सचिव नियुक्त

वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) में गत 27 जुलाई को कार्यसमिति चुनाव हुए थे।

Jabalpur News: मिश्रा उपाध्यक्ष,प्यारेलाल वीएफजे कार्यसमिति सचिव नियुक्त

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) में गत 27 जुलाई को कार्यसमिति चुनाव हुए थे। जिसके बाद गत् दिवस कार्यसमिति गठन हेतु प्रशासन ने बैठक आयोजित की। जिसमें राजेश मिश्रा उपाध्यक्ष एवं प्यारेलाल दिवाकर सर्वसम्मति से सचिव नियुक्त हुए। गौरतलब है कि हर आयुध निर्माणी में कर्मचारी अपने हितों की रक्षा एवं कल्याणकारी कार्यों हेतु अपनी कार्यसमिति का चुनाव करते हैं। पिछले कार्यकाल की गठित कार्यसमिति ने अपने सभी वादों को पूरा किया। जिससे कर्मचारियों को अपेक्षा के अनुरूप सभी लाभ प्राप्त हुए, इसलिए इस बार और भी ज्यादा प्रतिनिधियों की जीत के साथ पिछली कार्यसमिति ने अपना कार्यकाल दोहराया और सत्ता पर काबिज हुए।

प्यारेलाल दिवाकर तीसरी बार सचिव तो राजेश मिश्रा दूसरी बार उपाध्यक्ष बने साथ ही प्रशासनिक सदस्यों में से कनिष्ठ कार्य प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव को पुन: संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया है। इनके साथ कार्यसमिति में पुराने सदस्यों में नितेश सिंह, असीम दुबे, अखिलेश सिंह हैं तो वहीं नए सदस्यों में सागर यादव और प्रहृाद सिंह उइके ने भी कार्यसमिति में अपनी जगह बनाई। वर्तमान कार्यसमिति में वर्कर्स यूनियन और श्रमिक सेवा संघ का गठबंधन है। कार्यसमिति की तरफ से नितेश सिंह ने इस जीत को सभी कर्मचारियों के विश्वास की जीत बताया है और आगामी 2 साल में पर्याप्त वर्क लोड,सुव्यवस्थित प्लांट एवं आवास ए इस्टेट सुरक्षा एवं कर्मचारी हित मे आने वाली सभी समस्याओं को नव गठित कार्यसमिति की प्राथमिकता बताया है ।