Jabalpur News: अवैध कालोनाईजरों के खिलाफ निगम ने शुरू की कार्रवाई, सारिका जैन की कॉलोनी पर चला बुलडोजर

Jabalpur News: Corporation started action against illegal colonizers, bulldozer ran on Sarika Jain's colony

Jabalpur News: अवैध कालोनाईजरों के खिलाफ निगम ने शुरू की कार्रवाई, सारिका जैन की कॉलोनी पर चला बुलडोजर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगरीय निकाय सीमा में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाईजरों की अब खैर नहीं है। इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने कड़े निर्देश प्रदान किये हैं।

कार्रवाई के संबंध में कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 30 मौजा माढ़ोताल खसरा नं. 12/1/7 की भूमि पर सारिका जैन द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसे नगर निगम के कॉलोनी सेल द्वारा आज ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, परन्तु उनके द्वारा कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके कारण उक्त भूमि के अवैध विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के समय कॉलोनी सेल के उपयंत्री मनोज तिवारी, समयपाल सियाराम पटैल, मुकुल तिवारी, नोटिस सर्वर रामाराव आदि उपस्थित रहे।