Jabalpur News: जसूजा वारियर्स ने जीता सिंधी प्रीमियर लीग,दिव्य रहे मैन ऑफ़ द फाइनल
Jabalpur News: Jasuja Warriors Sindhi Premier League, Divya remains Man of the Final

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। लालसाई झूलेलाल जी के अवतरण दिवस एवं सिंधी नववर्ष चेट्रीचंड्र के अवसर पर एलसीसी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता सिंधी प्रीमियर लीग का पांचवा संस्करण स्थानीय रानीताल स्टेडियम में 20 से 25 मार्च तक आयोजित किया गया।
जिसका फाइनल मैच 25 मार्च मंगलवार को जसूजा वारियर्स और सिंध वारियर्स के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जसूजा वारियर्स ने कप्तान दिव्य मनुरमानी के 28 बॉल पर 31 रन की मदद से निर्धारित 10 ओवर मे 3 विकेट गंवाते हुए 80 रन बनाए। सिंध वारियर्स के यश वाधवानी ने 2 ओवर मे 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
81 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिंध वारियर्स अपने कोटे के 10 ओवर मे अमित हरयानी के 16 बॉल पर 25 रन की मदद से 9 विकेट खोकर 54 रन ही बनाते हुए 26 रन से ख़िताबी मुकाबला गँवा दिया। जसूजा वारियर्स के गुड्डा ने 2 ओवर में 9 रन देते हुए 3 विकेट लिए ।
जसूजा के कप्तान दिव्य मनुरमानी को शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द फाइनल चुना गया। SPL 5.0 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जसूजा के दिव्य मनूरमानी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जसूजा के करन लालवानी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सिंध वारियर्स के रवि खत्री एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जसूजा के अजय दूसेजा चुने गये।