Jabalpur News: अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप, सीएमएचओ ने कहा जांच कराई जाएगी
Jabalpur News: Allegation of child switching in hospital, CMHO said investigation will be conducted

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर।अधारताल रद्दी चौकी स्थित एक निजी अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब डिलेवरी के बाद प्रसूता और उसके परिजनों ने बच्चा बदली होने का आरोप लगाया।
दरअसल शिशु अविकसित अवस्था में दिया गया था। जिसको देखकर उसे परिजन हैरत में पड़ गए। उनका कहना था कि डिलेवरी पूर्व डॉक्टरों ने बच्चे को पूर्णत स्वस्थ बताया था यहां तक कि सोनोग्राफी रिपोर्ट में भी डॉक्टरों की अनुसार सब कुछ नार्मल था तो अचानक बच्चा अविकसित कैसे जन्मा।
शनिवार को हुई इस घटना के दूसरे दिन रविवार की दोपहर परिजन अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। गोहलपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इधर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि बच्चा बदली जाने को लेकर परिजनों ने शिकायत की है। शिकायत की जांच कराई जाएगी। वहीं परिजनों को यह सुझाव भी दिया गया है कि वे डी एन ए जांच करा लें। इससे कोई भी संदेह की स्थिति नहीं रह जाएगी।
ये है मामला
बताया जाता है कि कंचनपुर सनसिटी निवासी शरद चौबे की पत्नी श्वेता झा को 7 नवम्बर को संजीवनी अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला का सुबह लगभग 10 बजे सिजेरियन हुआ। पति शरद चौबे का कहना है कि प्रसव के लगभग घंटे तक अस्पताल प्रबंधन ने नवजात बच्ची को नहीं दिखाया। इसके बाद नवजात को एक कपड़े से अच्छी तरह ढंककर उन्हें दिया गया। बच्चे के कुछ अंग अविकसित थे। दंपत्ति का दावा है कि उन्होंने प्रसव पूर्व जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पूर्णत विकसित और स्वस्थ बताया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उस दिन अस्पताल में एक मात्र प्रसव हुआ है। नवजात तुरंत स्वजन को दिखा दिया गया था ,आरोप निराधार है।