Jabalpur News: भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह के बेटे पर हमला
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष चतुर सिंह के बेटे नीलेश लोधी पर देर रात तीन बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल नीलेश को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नीलेश लोधी देर रात जबलपुर से अपने घर भेड़ाघाट लौट रहा था। इसी दौरान वह तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचा, जहां चाय पीने के दौरान वहां उसका तीन बदमाशों से विवाद हो गया। इससे पहले कि नीलेश कुछ समझ पाता, आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
नीलेश लोधी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बताया जा रहा है कि हमलावर जीतू पटेल और उसके साथी अंकित व सचिन भी इसी व्यवसाय से जुड़े हैं। कुछ समय पहले जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर नीलेश और जीतू पटेल के बीच विवाद हुआ था। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया।