Jabalpur News: गोरखपुर व्यापारी संघ अध्यक्ष को आरक्षक ने मारा थप्पड़, व्यापारी बाजार कर पहुंचे थाने

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। थाना गोरखपुर में लिखित आवेदन देने के 2 दिन बाद सामान्य पूछताछ के लिए पहुंचे गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर को थाना परिसर के अंदर आरक्षक ने थप्पड़ मार दिया।
व्यापारी संघ के अध्यक्ष को थप्पड़ मारने से नाराज गोरखपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लेते हुए आरक्षक को तत्काल सस्पेंड करने की मांग रखी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। गोरखपुर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा है।
गोरखपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुधीर सोनकर ने बताया कि एक मामले की शिकायत आवेदन की प्रगति जानने के उद्देश्य से गोरखपुर थाना गया था। थाने में उपस्थित सब-इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह से बातचाीत चल रही है। पुलिस ने कहा कि शिकायत का जल्द ही निराकरण हो जाएगा, पतासाती की जा रही है।
मैंने यह बात वहां मौजूद एएसआई चंद्रशेखर को बताई। मैं लॉकप के पास खड़े होकर बात कर रहा था, तभी संतरी ड्यूटी करने वाला आरक्षक माखन सिंह (बैच नं. 85) ने बिना कारण, बिना कोई पूछताछ किए, पीछे से मेरे सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे मेरा सिर लॉकअप की लोहे की सलाखों से टकरा गया और मुझे गंभीर चोट आ गई।