Jabalpur News: हनुमानताल में उत्तर प्रदेश के युवक की हत्या

Jabalpur News: हनुमानताल में उत्तर प्रदेश के युवक की हत्या

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हनुमानताल थाना अंतर्गत चांदनी चौक इलाके में बीती शाम उत्तर प्रदेश के रहने वाले रहमत अली (30) नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके साले जमील अहमद पर है। जिसने पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया।

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज के अनुसार मृतक और आरोपी दोनों मूलतः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के निवासी हैं और जबलपुर में फेरी लगाकर चादर बेचने का काम करते थे। आपसी पारिवारिक तनाव और व्यापार में बाधा पहुँचाने को लेकर दोनों में पुराना विवाद चल रहा था।

12 अक्टूबर की शाम करीब 7:45 बजे जमील ने सैय्यद बाबा मजार वाली गली में रहमत अली पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रहमत को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।