Jabalpur News: रफ्तार का कहर, डिवाइडर तोड़ते हुए प्रतिक्षालय में घुसी कार
Jabalpur News: Car rammed into Secretariat, dividers kept breaking
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वायएमसी चौक के समीप डिवाइडर तोड़ते हुए यात्री प्रतिक्षालय को क्षतिग्रस्त कर दिया। तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल के लिए भेजा।
सूचना पर थाना केंट की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़े वाहन को जेसीबी की मदद से हटाते हुए मार्ग बहाल किया है। दुर्घटना का शिकार हुए वाहन में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है।