Jabalpur News: सागर एसपी विकास सहवाल का वाहन पाटन में हुआ दुर्घटनाग्रस्त , बाल-बाल बचे
Jabalpur News: Sagar SP Vikas Sehwal's vehicle meets with an accident in Patan, narrowly escaped injury
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शुक्रवार की रात शासकीय कार्य से जबलपुर आ रहे सागर एसपी का वाहन पाटन थाना क्षेत्र में दुघर्टना का शिकार हो गया। इस हादसे में एसपी बाल बाल बच गए। वहीं वाहन चालक को कुछ चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी विकास सहवाल सागर से जबलपुर सड़क मार्ग से आ रहे थे।इसी दौरान हिरन नदी पुल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस अधीक्षक की कार में सीधी टक्कर मार दी। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में चालक को मामूली चोटे आई हैं। बताया जाता है कि एसपी सागर से जबलपुर हाईकोर्ट के किसी कार्य से जबलपुर आ रहे थे। जिन्हें दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया है। पाटन पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।