Jabalpur News: स्विगी का फूड़ डिलेवरी बाॅय कर रहा था दारू की होम डिलेवरी, गिरफ्तार

Jabalpur News: स्विगी का फूड़ डिलेवरी बाॅय कर रहा था दारू की होम डिलेवरी, गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ऑनलाइन खाना आर्डर लेकर समय पर पहुंचाने वाली स्विगी के संपूर्ण सेटअप के साथ अवैध शराब की होम डिलेवरी करने वाले तस्कर को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस, शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। एक तस्कर पुलिस को देखकर मौके से भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। 

रांझी पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर व्हीकल स्टेट मैदान के पास बाइक सवार युवकों को रोका गया था। देखने में बाइक, बैग और टीशर्ट से वह आॅनलाइन फूड सप्लाई करने वाले स्विगी के कर्मचारी लग रहे थे।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/sktSnw9zl5E?si=KaqrchPkkqNZZPui

बैग सहित अन्य बोरी चेक की गई तो उसमें शराब 339 पाव रखे मिला है। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अभय उर्फ अंशु जयसवाल बताया है। तस्कर ने अवैध शराब सप्लाई करते समय कहीं न पकड़े जाने के लिए स्विगी की ड्रेस पहनता था।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DQWDhU7jB25/?igsh=Ynk1bTUwbWlnMHU5