Jabalpur News: नगर निगम मुख्यालय के सामने ही लापरवाही का नमूना,खुले चेंबर में घुसा बाइक सवार
Jabalpur News: An example of carelessness in front of the Municipal Corporation Headquarters, a bike rider entered the open chamber.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ऐसे तो नगर निगम की लापरवाही शहर में चारों तरफ कहीं भी देखने को मिल जाती है लेकिन पिछले कई दिनों से मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर भी लापरवाही का नमूना दिख रहा है। वर्कशॉप के ठीक सामने मेन रोड पर एक चेंबर खुला पड़ा है, जिसके कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते हैं लेकिन फिर भी जिम्मेदार उस चेंबर को कवर नहीं करा रहे हैं।
जिम्मेदारों की इसी लापरवाही का शिकार बीती रात एक बाइक सवार भी हुआ। तीन पत्ती की ओर से एक युवक नवभारत प्रेस की तरफ जा रहा था और जैसे ही उसकी बाइक थोड़ी अनियंत्रित हुई बाइक सहित वह चेंबर में घुस गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को चेंबर से बाहर निकाला फिर उसे 108 एंबूलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
आसपास व्यापार करने वाले लोगों ने बताया कि यहां से दिनभर नगर निगम के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सभी निकलते हैं, कई मर्तबा चेंबर कवर कराने के लिए शिकायत भी सौंपी जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के कान मे जू तक नहीं रेंग रही है, जिसका खामियाजा आए दिन राहगीरों को उठाना पड़ रहा है।