Jabalpur News: नया बाजार मार्केट के दुकानदारों को राशि जमा करने 3 दिन का अल्टीमेटम

Jabalpur News: 3 days ultimatum to shopkeepers of Naya Bazar Market to deposit the amount

Jabalpur News: नया बाजार मार्केट के दुकानदारों को राशि जमा करने 3 दिन का अल्टीमेटम

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगम स्वामित्व की नया बाजार मार्केट की दुकानों में क्रमांक 1 से 65 समस्त दुकानदारों को अतिरिक्त निर्माण के नियमितिकरण कर राशि जमा करने बार-बार नोटिस दिया गया एवं मौखिक रूप से भा सभी दुकानदारों को समझाइश दी गई, इन सबके बावजूद भी दुकानदारों के द्वारा राशि जमा करने में रूचि नहीं दिखाई गई, जिसके कारण सोमवार को निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने सभी संबंधित नया बाजार मार्केट के दुकानदारों को नोटिस जारी कर 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

नोटिस के संबंध में बाजार अधीक्षक श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम स्वामित्व की नया बाजार मार्केट के समस्त दुकानदारों को अतिरिक्त निर्माण के नियमितिकरण करने बार-बार नोटिस दिया गया। उन्होंने बताया कि नोटिस देने के उपरांत दुकानदार द्वारा राशि जमा नहीं की गई। उन्होंने बताया कि राशि जमा करने हेतु अंतिम नोटिस दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को दिया गया है।

उक्त नोटिस के उत्तर में कोई भी दुकानदार द्वारा राशि जमा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नया बाजार मार्केट के दुकानदारों को 3 दिवस के भीतर राशि जमा न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अतिक्रमित भूमि/निर्माण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी दुकानदारों की होगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि 3 दिवस के भीतर राशि जमा कर निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।