Jabalpur News: 'रक्षा सूत्र सैनिकों के नाम' पखवाड़ा, सैनिक भाइयों को बांधी राखी

Jabalpur News: 'Raksha Sutra in the name of soldiers' fortnight, Rakhi tied to soldier brothers

Jabalpur News: 'रक्षा सूत्र सैनिकों के नाम' पखवाड़ा, सैनिक भाइयों को बांधी राखी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भारती महाकोशल प्रांत की सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों के सौजन्य से रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर 'रक्षा सूत्र सैनिकों के नाम' कार्यक्रम आज नरसिंह मंदिर समीप सरस्वती शिक्षा परिषद में किया गया।

इस अवसर पर छोटी-छोटी बहनों के नन्हे-नन्हे हाथों से सैनिकों ने हाथो की कलाई पर राखी बंधवायी गई। कार्यक्रम संयोजक डा सुधीर अग्रवाल ने बताया कि इस भावनात्मक व प्रेरणादायक आयोजन में बहने अपने हाथों से बनी हुई स्वदेशी राखियां वीर सैनिकों को बांधी और आरती उतारकर, फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर समापन राष्ट्रगान जन गण मन के साथ किया गया। मालूम हो कि पहले यह कार्यक्रम मालवीय चौक पर किया जा रहा था।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/UdVt1dAjaNA