Jabalpur News: मंडियों में आज 11 अप्रैल को ही होगा काम , 12-13-14 को भी बंद रहेगी मंड़ी

Jabalpur News: Work will be done in the mandis only today on 11th April, mandis will remain closed on 12-13-14 as well

Jabalpur News: मंडियों में आज 11 अप्रैल को ही होगा काम , 12-13-14 को भी बंद रहेगी मंड़ी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कृषि उपज मण्डियों में गेहूं उपार्जन सहित चल रहे अन्य जरुरी कामों पर इस सप्ताह लगातार चार अवकाश पड़ जाने से सिस्टम गड़बड़ा गया है। दरअसल, 12 अप्रैल को सेकण्ड सैटर्डे है, उसके बाद 13 अप्रेल को रविवार और 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती का अवकाश आ गया है।

इसके चलते मंडी प्रशासन स्वयं भी अवकाश मनाएगा और बैंक बंद रहने के कारण लेखा-जोखा सम्बधित काम वैसे ही नहीं होगा। ऐसे में मात्र एक दिन 11 अप्रैल यानि आज का ही दिन काम के लिए शेष है। इसके कारण मंडियों में किसानों,व्यापारियों और प्रशासन का दबाव बढ़ा हुआ चल रहा है।

बता दें कि जबलपुर जिले में चार कृषि उपज मण्डियां हैं जिनमें जबलपुर सहित पाटन, शहपुरा-भिटौनी सहित एक मण्डी सिहोरा में है। इसके अलावा तीन उपमण्डियां भी हैं जिसमें पनागर, कुण्डम, बरगी शामिल हैं। फिलहाल सभी मण्डी और उपमण्डियों में लगातार सरकारी अवकाश के चलते कामकाज का सिस्टम प्रभावित हो रहा है।

पूछे जाने पर भले ही अधिकारी-कर्मचारी इसे स्वीकार नहीं कर रहे लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि इसके कारण काम पर असर हो रहा है। ऐसे में आज 11 अप्रैल को जबलपुर मण्डी में नीलामी कार्य सुचारु रुप से संचालित करने पर पूरा फोकस मण्डी प्रशासन कर रहा है।