Jabalpur News: पुल से नीचे गिरी कार, चार की मौत 2 गंभीर

Jabalpur News: Car fell off the bridge, four dead, 2 critical

Jabalpur News: पुल से नीचे गिरी कार, चार की मौत 2 गंभीर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार को चरगवां से जबलपुर आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार अनियंत्रित होकर सोमती नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे। बताया जाता है कि उनमें से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर बताए जा रहे हैं।

चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। कार में कुल छह लोग सवार थे। कार में फंसे दोनों लोगों मनोज पटेल और जितेंद्र पटेल निवासी चौकीताल को सब्बल से दरवाजा तोड़कर सुरक्षित निकाल लिया गया।

पुलिस के अनुसार सभी लोग भेड़ाघाट थाने के चौकीताल के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो सवार युवक जैसे ही सोमती नदी के पास से गुजरे तो वाहन अनियंत्रित होकर पुल से सीधे नदी में जा गिरा। कार में एक बकरा भी जीवित मिला है। पुलिस के अनुसार वाहन भोपाल पासिंग का है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DIQ-HkJhUUU/?igsh=MTc1ZG9yZzd4eGluYw==