Jabalpur News: शुभ-लाभ सट्टा एप्लीकेशन चल रहा था आईपीएल सट्टा, क्राइम ब्रांच ने दबोचा फुहारा के तीन युवकों
Jabalpur News: Shubh Labh Satta application was running IPL Satta, Crime Branch caught three youths of Phuhara

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पाटन-कटंगी लिंक रोड स्थित मकान में आईपीएल मैच की हर बॉल पर दाव लगवा रहे तीन सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना क्राइम में ही प्रकरण दर्ज किया गया है। जो कि थाना क्राइम में आईपीएल की पहली एफआईआर भी है। इसके साथ ही जिले में पहली बार आईपीएल सट्टे की कार्रवाई में आईटी एक्ट को भी समावेशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी कि माढ़ोताल थानाक्षेत्र में कटंगी-पाटन लिंक रोड स्थित हुकुम चंद पटेल के घर में कुछ लोग आईपीएल मैच में टीमों की हार-जीत पर लाखों का सट्टा लगवा रहे हैं। जिसके बाद टीम बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से हुकुमचंद पटेल के घर पहुंची और जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि तीन लोग ऊपर वाले कमरे में बैठकर मैच देख रहे हैं।
इसके बाद क्राइम ब्रांच हुकुम चंद पटेल के बगल वाले घर की छत पर चढ़कर उसके ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो वहां तीन लोग कई बैठकर सट्टा लिख रहे थे, जिनके पास रजिस्टर में लाखों का हिसाब किताब था। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम निखिल जैन, राकेश जैन और आनंद जैन बताए , तीनों ही फुहारा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
आरोपियों के पास से 33 हजार 500 रुपए नगद, लैपटॉप जिसमें शुभ-लाभ सट्टा एप्लीकेशन चल रहा था और तीन-चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान एसआई चंद्रकांत झा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, अमित पटेल, आरक्षक त्रिलोक पादरी और राजेश म्हात्रे मौजूद थे।
गलत नाम से उपयोग कर रहा था नंबर क्राइम ब्रांच ने तीनों ही आरोपियों के फोन नंबर पूछकर जब सायबर सेल की सहायता से सत्यापन कराया तो पता चला कि राकेश जैन द्वारा जो दोनों नंबर बताए गए हैं , वे दोनों गलत नाम से उपयोग किए जा रहे हैं। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई। संभवत: यह सट्टा का पहल मामला है, जिसमें सट्टा की धाराओं के साथ आईटी अपराध की धाराएं भी लगाई गई हैं।