बदमाश ने 2 मिनट में बैंक से 5.40 लाख रुपए लूटे, पिस्टल के दम पर तीन लोगों को किया बंद, बैंक अधिकारी की बाइक लेकर हुआ फरार
हथियारबंद बदमाश ने 2 मिनट में बैंक से 5.40 लाख रुपए लूट लिए। पिस्टल के दम पर कैशियर समेत तीन लोगों को लॉकर रूम में बंद किया। बैंक अफसर की बाइक से फरार हो गया।

हथियारबंद बदमाश ने 2 मिनट में बैंक से 5.40 लाख रुपए लूट लिए। पिस्टल के दम पर कैशियर समेत तीन लोगों को लॉकर रूम में बंद किया। बैंक अफसर की बाइक से फरार हो गया। वारदात अजमेर जिले के किशनगढ़ में टांक पेट्रोल पंप के पास आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक में सोमवार दोपहर 2.20 बजे हुई।
कैशियर मुकेश सेवदा ने बताया- बदमाश ने बैंक में घुसते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया था। इस दौरान बदमाश के साथ उसकी धक्का-मुक्की भी हुई। जब उसने पिस्टल निकाली तो वह चुपचाप खड़ा हो गया। बदमाश ने पहले पिस्टल की दम पर तीन लोगों को लॉकर रूम में बंद कर दिया। बाद में बैग में नकदी डालकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बदमाश रुपए लूटने के बाद बैंक के बाहर खड़ी अफसर की बाइक को ही लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई।
पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल ने बताया- बदमाश करीब 2 मिनट में कैश लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। मौके पर थाना अधिकारी पहुंचे है। स्पेशल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।