Jabalpur News: आजाद चौक रामपुर से शक्ति भवन मार्ग की पुलिया धसकी, सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को किया गया बंद
Jabalpur News: The culvert of Azad Chowk Rampur to Shakti Bhawan Marg collapsed, the road was closed for security reasons
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी है कि आजाद चौक रामपुर चौक से विद्युत कंपनी के परिसर में आने वाले मार्ग के प्रविष्ट मुख्य द्वार की पुलिया बरसात के कारण धसक गई। पुलिया धसकने के कारण यह मार्ग खतरनाक स्थिति में आ गया है।
नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि और नागरिकों को मार्गदर्शन देने के लिए प्रविष्ट मुख्य द्वार पर 24 घंटे के लिए एक सुरक्षा सैनिक को नियुक्त कर दिया गया है।
इस मार्ग का उपयोग करने वाले नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अन्य वैकल्पिक मार्ग जैसे शंकरशाह नगर से नयागांव और शक्तिभवन जाने वाले मुख्य मार्ग का कुछ दिनों के लिए उपयोग करें। क्षतिग्रस्त पुलिया का शीघ्र निर्माण कार्य करवा कर इस मार्ग को सुचारू यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।