Jabalpur News: रेलवे बंगले में घुसी तेज रफ्तार कार,दीवार टूटी
Jabalpur News: Speeding car entered railway bungalow, wall broken

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिविल लाइन थानांतर्गत स्टेशन रोड के पास एक तेज रफ्तार कार रेलवे बंगले में घुस गई। घटना में कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही साथ में बंगले की दीवार और वहां रखी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक आज रविवार की सुबह सुबह कार क्रमांक एमपी 20 जेएडक्यू 3198 का चालक ने बहुत तेज रफ्तार से कार चलाते हुए लवली होटल के सामने रेलवे के एक बंगले में घुसा दी।
जिससे दीवार टूट गई, गनीमत रही कि उस वक्त दीवार के आसपास कोई नहीं था, लेकिन वहां एक बाइक टिकी खड़ी थी, जो कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर वहां से भाग निकला। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक तक पहुंचने के प्रयास शुरु कर दिए हैं।