Jabalpur News: अचानक धूं-धूं कर जल उठी कार, रहवासी क्षेत्र में चल रहे अवैध गैराज से सब परेशान
reshaan Jabalpur News: Suddenly the car bursts into flames, everyone is troubled by the illegal garage running in the residential area.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नेपियर टाउन भंवरताल पार्क के पास रहवासी क्षेत्र में स्थित एक गैराज में खड़ी कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन क्षेत्रीय लोगों को गुस्सा ठंडा नही हो पाया।
क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह जब वे लोग दशहरा घूमकर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि गैराज संचालक द्वारा खड़ी की गई कार में आग लग गई है। लोगों ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया और जब सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को फोन किया।
वाशिंदों का कहना है कि रहवासी क्षेत्र में अवैध रुप से मैकेनिक जोन संचालित किया जा रहा है, जिससे आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। उन्होंने बताया कि वहीं सिलेंडर भी रखे रहते हैं, ऐसे में क्षेत्रीय लोगों को हमेशा यह भय रहता है कि किसी दिन कोई बड़ा हादसा न हो जाए। घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।