Jabalpur News: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, अनियंत्रित हो नहर में जा समाईं

मझगांव बायपास रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराते हुए नहर में जा समाईं।

Jabalpur News: तेज रफ्तार कार का टायर फटा, अनियंत्रित हो नहर में जा समाईं

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मझगांव बायपास रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराते हुए नहर में जा समाईं। इस हादसे में कार सवार दो युवकों को तो नहर से निकाल लिया गया, लेकिन दो अन्य युवक लापता हैं। जिन्हें रेस्क्यू टीम तलासने में जुटी है।कार हादसे में सुरक्षित नहर से निकाले गए शुभम विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने तीन अन्य दोस्त अन्नू मलिक, अंकित यादव व शकील ख़ान के साथ मामा के यहां जा रहा था। मझगवां थाना क्षेत्र के कुम्हीखुर्द गांव के पास कार का अचानक टायर फट गया और उनका वाहन अनियंत्रित हो गया। मझगवां कुम्हीखुर्द मोड़ पर कार लोहे की रैलिंग से टकराईं और नहर में जा गिरी।

शुभम् ने बताया कि हम चारों दोस्तों को तैरना नहीं आता था, लिहाजा कार कांच तोड़कर बाहर निकलने के बाद वो मदद की गुहार लगाने लगे‌। इस दौरान अन्नू मलिक किसी तरह किनारे पर पहुंच गया था। शुभम् बहते हुए किनारे पर आ गया। जहां दुर्घटना की आवाज सुन पहुंचे पवन पटेल नामक व्यक्ति ने उन्हें साड़ी की मदद से बाहर निकाल लिया। लेकिन शकील और अंकित पानी में खो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम पानी में बहे युवकों की तलाश में जुटी है।

https://www.youtube.com/watch?v=fvIhs-NPWt8