Jabalpur News: 10वें अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो में देखने में मिली व्हीएफजे के बुलेटप्रूफ वाहन एलबीपीवी 4x4 की पहली झलक
Jabalpur News: First glimpse of VFJ's bulletproof vehicle LBPV 4x4 was seen at the 10th International Police Expo

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। एवीएनएल ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय पुलिस एक्सपो में अपने नव-विकसित हल्के बुलेटप्रूफ वाहन (एलबीपीवी 4x4) का प्रदर्शन किया। इस बख्तरबंद वाहन को एवीएनएल के जबलपुर स्थित वाहन निर्माणी के डिज़ाइन एवं विकास केंद्र में स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
यह वाहन MHA एवं Army के लिए अत्यधिक कारगर है तथा इससे संवेदनशील इलाकों में हमारे जवानों को सुरक्षित लॉजिस्टिक सपोर्ट मिलेगा। यह मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एवीएनएल द्वारा किए गए प्रयासों का प्रमाण है।
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर की ओर से निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, कार्य प्रबंधक गौरव दीक्षित एवं उनकी टीम इस नव विकसित वाहन को लेकर दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो में शामिल हो रहे हैं।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -