Jabalpur News: इंस्टाग्राम में हुआ विवाद, चाकू लेकर स्कूल में घुसा छात्र

Jabalpur News: Dispute on Instagram, student entered school with a knife

Jabalpur News: इंस्टाग्राम में हुआ विवाद, चाकू लेकर स्कूल में घुसा छात्र

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। दो छात्रों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र अपने विरोधी को निपटाने चाकू लेकर उसे स्कूल में जा घुसा। वो गनीमत थी कि मौके पर मौजूद एक शिक्षक ने हमलावर की नीयत को भांपते हुए नकाबपोश छात्र को पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हमलावर छात्र स्कार्पियो में आया था।

अधारताल थाना प्रभारी प्रदीप कुमरे ने बताया कि धनी की कुटिया के पास स्थित सिंबायसिस स्कूल में गुरुवार की शाम 11वीं कक्षा के छात्र पर एक अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था और हाथ में चाकू लिए हुए था।

जैसे ही छात्र स्कूल कैंपस में नजर आया, हमलावर युवक चाकू लेकर उस पर झपट पड़ा। घबराया छात्र जान बचाने के लिए दौड़ते हुए सीधे स्कूल के दफ्तर में घुस गया। हमलावर भी पीछे-पीछे ऑफिस तक पहुंचा और छात्र पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन स्कूल स्टाफ ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव कर छात्र को बचा लिया।

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अधारताल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल में लगे CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमरे ने बताया कि घायल छात्र कंचनपुर क्षेत्र का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र का इंस्टाग्राम पर सुहागी के एक युवक से विवाद हुआ था, जो इस हमले की वजह माना जा रहा है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DMx3Jqih7kC/?igsh=a3dsc2h3ZnZxMWhi