Jabalpur News: कुलगुरु के मास्टर स्टोक से RDVV में कर्मचारी राजनीति गर्माई
Jabalpur News: Employee politics heated up in RDVV due to Vice Chancellor's master stoke

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग से जारी एक आदेश ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) के कर्मचारी संघ की राजनीति में गर्माहट ला दी है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए 1991 से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के 70 पदोन्नति के पदों को निरस्त कर दिया है। यह सब लंबे से समय से चल रहे भर्ती घोटाले के जांच में सामने आए तथ्यों के बाद हुआ है। जांच तो वर्षो से चल रही थी, लेकिन जब उक्त मामला वर्तमान कुलगुरू प्रो. राजेश वर्मा के संज्ञान में आया तो उन्हें पूरे फर्जीवाड़े को समझने में ज्यादा समय नहीं लगा। जिसके बाद 11 नवंबर 2024 को फाइनल रिपोर्ट को उच्च शिक्षा विभाग के हवाले कर दिया गया। कुलगुरू ने तो वर्षो पहले हुए फर्जीवाड़े का खुलासा कर बड़ा मास्टर स्टोक लगाया था। लेकिन उक्त आदेश के व्यापक असर से कर्मचारी घबरा गए हैं। बताया जाता है कि पद समाप्त होने से करीब 200 से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे। वहीं बहुत सारे कर्मचारी ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे, जिनकी नियुक्ति पर ही प्रश्न चिंह लग जाएगा।