MP News : फिर पुलिस पर हमला, बंधक बनाकर जबरन शराब पिलाई, जिंदा जलाने की कोशिश
MP News: Police attacked again, held hostage and forcibly made to drink alcohol, tried to burn them alive
 
                                आर्य समय संवाददाता,दमोह। एमपी के दमोह जिले के मगरोन थाना अंतर्गत ग्राम पैरवारा में मंगलवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए टकराव हो गया। डायल 100 को मिली सूचना पर आरक्षक और डायल हंड्रेड के पायलट के पहुंचने पर ग्रामीणों ने जहां उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ काफी मारपीट की।इसके बाद जबरदस्ती शराब पिलाकर ट्रैक्टर में आग लगाने के बाद उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद आरक्षक और पायलट अपनी जान बचाकर भाग सके।
इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देर रात को जिले के मगरोन थाना अंतर्गत सुनवाहा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष जमीन की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंच गया, इसके विरोध में दूसरे पक्ष के व्यक्ति द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई।
इसके बाद डायल 100 को सूचना मिलने मगरोन थाना की गाड़ी में तैनात आरक्षक और पायलट घटना स्थल पर पहुंच गए और जब उन्होंने घटना की स्थिति की जानकारी लेने का प्रयास किया तो हालत बिगड़ गई। ग्रामीण और पायलट में बहस होने लगी। जिस पर वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने आरक्षक बलराम सिंह और डायल हंड्रेड के पायलट मनोज सिंह के साथ काफी मारपीट कर दी और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर जबरदस्ती शराब पिलाने का प्रयास किया, इस दौरान वहां पर खड़े हुए ट्रैक्टर में आग लगा दी और दोनों को आग में जिंदा जलाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों वहां से जान बचाकर भाग निकले। दोनों ने मगरोन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी बृजलाल पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निवास पर देर रात पहुंचे।
रुपए लेकर दूसरे पक्ष का साथ देने का आरोप- उधर इस मामले में एक पक्ष के ग्रामीणों ने पुलिस पर रुपये लेकर दूसरे पक्ष का साथ देने और ट्रैक्टर में आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे इस कारण से पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। जिला अस्पताल पहुंचे आरक्षक बलराम सिह और पायलट मनोज सैनी बताया कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें बंधक बना लिया था और मारपीट करते हुए जिंदा जलाने का प्रयास किया।
इस दौरान कुछ ने हवाई फायर भी किए थे, घायल आरक्षक बलराम सिंह का यह भी कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा, मध्य प्रदेश की पुलिस को उत्तर प्रदेश की पुलिस की तरह काम करने की जरूरत है। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में 25 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कल्याण उर्फ बबली तथा शालिग्राम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी गई है। वहीं जिले के अनेक पुलिस थानों की पुलिस को तैनात करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
