नाराज कर्मचारियों ने प्रतिनिधि यूनियन एआइबीईयू के नेतृत्व में कैंटीन में किया प्रदर्शन.

बीएचईएल कैंटीन में इल्लियों से भरपूर शब्जी परोसा गया......... नाराज कर्मचारियों ने प्रतिनिधि यूनियन एआइबीईयू के नेतृत्व में कैंटीन में किया प्रदर्शन.............. बीएचईएल भोपाल कैंटीन की जितनी तारीफ की जाय कम है। इल्लियों से भरपूर शब्जी परोसें जा रहे है। जब लंच में कर्मचारियों ने भोजन की थाली लेकर खाना खाने लगा तो सैकड़ो थाली में शब्जियो में इल्ली मिक्स मिली। जिन जिन कर्मचारियों में मुंह मे निवाला लिया था कई की उल्टियां होने लगी। एआइबीईयू के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जोर शोर से विरोध करने लगा। कैंटीन प्रबंधन की घोर लापरवाही से नाराज कर्मचारियों ने खूब नारेवाजी कर विरोध दर्ज किया। मामला जोर पकड़ता देख अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध तथा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शब्जी में इल्ली मिलने पर कैंटीन प्रबंधन को इस घोर लापरवाही पर…

https://www.youtube.com/watch?v=XBBl29LREbA&t=209s