एम .पी .के उज्जैन जिले की तहसील महिदपुर मे।
एम .पी .के उज्जैन जिले की तहसील महिदपुर मे। आद्य आदि शंकराचार्य जयंती पर जूना खेड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में जन अभियान द्वारा हुआ एक विशेष कार्यक्रम। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर के समन्वयक नम्रता तिवारी के मार्गदर्शन में आद्य शंकराचार्य जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम रखा गया । जिसमें प्रमुख वक्ता,,,,, राष्ट्रीय कथावाचक संत श्री गोपाल कृष्ण जी महाराज शक्कर खेड़ी । विशेष अतिथि,,,, संघ के ग्रामीण जिला संपर्क प्रमुख अशोक पोरवाल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संत श्री ने श्री आद्य शंकराचार्य जी के जीवन पर विस्तार पूर्वक समझाते हुए बताया कि ।आद्य शंकराचार्य जी ने संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में बांधने का एक विशेष योगदान दिया है । शंकराचार्य छोटी उम्र में ही अपना घर परिवार छोड़कर साधना करने निकल गए ।मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में उन्होंने नर्मदा क…