महिदपुर नपा में दुकान नामांतरण के लिए मांगे दुकानदार से कर्मचारी ने मांगे 80 हजार,

महिदपुर नपा में दुकान नामांतरण के लिए मांगे दुकानदार से कर्मचारी ने मांगे 80 हजार, सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए एंकर : महिदपुर में तहसील कार्यालय के सामने दुकानों के नामांतरण को लेकर भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। दुकान मालिक ने नपा के राजस्व कर्मचारी पर लेन देन का आरोप भी लगाए है। साथ ही सीएमओ को लिखित शिकायत भी की है। जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए है। सीएमओ ने जांच के बाद दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही करने की बात भी कही है। विओ : दरअसल पुरा मामला नगर पालिका परिषद द्वारा तहसील कार्यालय के सामने बनाई गई दुकानों का है। जहां पर दुकान नंबर 9 के मालिक लखन शर्मा पिछले कई माह से अपनी दुकान का नामांतरण करवाने के लिए नगर पालिका के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनकी दुकान का नामांतरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में परेशान होने पर लखन शर्मा ने दुकान… रिपोर्टर दिनेश बगाना महिदपुर सीटी

https://www.youtube.com/watch?v=oatIRa7Vg6chttps://www.youtube.com/watch?v=oatIRa7Vg6c