जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर जिला उज्जैन के प्रस्फुटन ग्राम डोंगला
उज्जैन से डॉक्टर रघुवीरसिंह राजपूत की खास रिपोर्ट। जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर जिला उज्जैन के प्रस्फुटन ग्राम डोंगला में लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल मैं विस्तारित तालाब में विगत 1 सप्ताह से चल रहा गहरीकरण कार्य प्रति दिवस लगभग 150 से160 ट्राली गाद जेसीबी की मदद से निकाली जा रही है। जिसमें विशेष रुप से प्रस्फुटन समिति डोंगला एवं ग्रामीणों जनों के सहयोग से तालाब की पाल एवं ग्रामीणों के खेतों में डाली जा रही है गहरीकरण के पूर्व विकासखंड समन्वयक नम्रता तिवारी द्वारा ग्रामीण जनों एवं प्रस्फुटन समिति की संयुक्त बैठक ली थी जिसमें तालाब गहरीकरण को लेकर चर्चा की गई इस कार्य में सभी ग्रामीणों द्वारा अपनी सहर्ष सहमति जताई थी परिणाम स्वरूप तालाब गहरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है इस कार्य में मुख्य रूप से प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष समिति सदस्य…