सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव हनुमान चालीसा पाठ
सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव हनुमान चालीसा पाठ *** *श्री दुअरा नाथ हनुमान मंदिर,दुअरा में सैकड़ों लोगों ने किया सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ *** *सनातनी एकजुटता और लोक कल्याण के लिए,सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ-सर्जेश पांडेय ***** * ** सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में श्री हनुमान कथा समिति द्वारा गांव-गांव, घर-घर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ लगातार नौ माह से अविराम जारी है। 13 मई 2023 को शनिवार को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री दुअरा नाथ हनुमान मंदिर दुअरा में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों नें भक्तिभाव से पाठ किया।दुअरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य सुरेश तिवारी जी के आचार्यत्व में गणेश जी,शिव जी,और बजरंग बली महराज की विधिवत पूजा और लोक कल्याण के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। ।।इस अवसर पर श्री ह…