श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा जीरापुर में निकाली गई
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा जीरापुर में निकाली गई श्री हठीले हनुमान मंदिर आवास कॉलोनी जीरापुर से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए नगर में विभिन्न जगह आवास कॉलोनी जीरापुर में भव्य स्वागत किया गया एवं इंदर चौराया होते हुए शोभा यात्रा अटल चौक होते हुए नगर के मुख्य मार्गो पर पहुंची भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया यह शोभायात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए डग रोड बालाजी मंदिर पर इस शोभायात्रा का समापन किया गया जीरापुर से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=fGE4I8mMsa0&t=3shttps://www.youtube.com/watch?v=fGE4I8mMsa0&t=3s