भोपाल दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर एक भजन संध्या का आयोजन
भोपाल दिगंबर जैन पंचायत कमेटी द्वारा महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर एक भजन संध्या का आयोजन न्यू मार्केट टीटी नगर में आयोजित किया गया जिसमें भजन गायिका खुशबू जैन सागर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की भोपाल जैन समाज के लोगों ने जैन भजनों का भरपूर आनंद उठाया भोपाल दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष मनोज जैन बाबा एवं उनकी पूरी कमेटी ने अपनी उपस्थिति प्रदान की इस आयोजन में आईपीएस पवन जैन डीजीपी होमगार्ड एवं क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
https://www.youtube.com/watch?v=V7Us0F9k6Ywhttps://www.youtube.com/watch?v=V7Us0F9k6Yw