4 वर्षीय मासूम राजनंदनी की मौत पर शहरवासी नाराज
लोकेशन उज्जैन रिपोर्टर अमृत बैंडवाल स्लग बच्ची का पोस्टमार्टम 4 वर्षीय मासूम राजनंदनी की मौत पर शहरवासी नाराज परीजन बोले- दोषियो को मिले फांसी की सजा एंकर उज्जेन में गुमशुदा राजनंदनी की लाश बोरी में बंद मिलने के बाद शहरवासी और परिजन कॉफी नाराज है। 3 डॉक्टर और एक एफएसएल अधिकारी द्वारा बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्ट मार्टम रूम के बाहर परिजनों ने हत्यारों को फंसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पोस्ट मार्टम के बाद पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना में परिजनों ने पास में ही रहने वाले लोगों पर तंत्र क्रिया का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने भी 3 लोगों से पूछताज कर रही है। जिला प्रशासन ने बच्चे की मौत पर ₹50000 का मुआवजा दिया है। विओ उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र से के कमल कॉलोनी से एक 4 वर्षीय बच्ची राजनंदनी की गुमशुदगी की तलाश पुलिस परि…