महिदपुर तहसील के गांव घोसला में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर |
महिदपुर तहसील के गांव घोसला में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर | घोंसला - महिदपुर तहसील के गांव घोंसला में पुराने बस स्टैंड के पीछे अवैध रूप से निर्माण करने पर ग्राम पंचायत व नायब तहसीलदार जितेन चौरसिया व पटवारी भूपेंद्र शर्मा द्वारा गुरुवार की दोपहर ग्राम पंचायत सरपंच राहुल गुजराती व सचिव रमेश शर्मा व थाना राघवी पुलिस उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह अलावा के साथ अवैध निर्माण स्थान पर पहुंचकर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया | नायब तहसीलदार जितेन चौरसिया अवैध अतिक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया और कहा कि ग्राम पंचायत की बाइट ले लीजिए मुझे तो ग्राम पंचायत से सूचना मिली थी अवैध निर्माण ग्राम घोसला पुराने बस स्टैंड के पीछे किया जा रहा है| संवाददाता द्वारा पूछा गया कि अवैध निर्माण तोड़ने से पहले अवैध निर्माण करता को सूचना या नोटिस दिया गय…