जींद धाम बरेली में 100 गांव का श्री राम महायज्ञ श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है
जींद धाम बरेली में 100 गांव का श्री राम महायज्ञ श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आपको बता दें कि कल दिनांक 20 मई दिन शनिवार को 2:30 विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी ढोल धमाकों के साथ जो मानस सत्संग भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए छिंद धाम कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगी बता दें कि यज्ञ संयोजक राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने बताया कि शोभा यात्रा पर 8 हेलीकॉप्टरों द्वारा पुष्प वर्षा होगी एवं त्रिकालदर्शी श्री गुरु चरण जी पंडोखर सरकार द्वारा 21 मई से 23 मई तक दिव्य दरबार लगेगा एवं श्री अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज के मुखारविंद से 24 मई से 30 मई तक राम कथा का आयोजन होगा बता दें कि इस महायज्ञ में कई महान संतों का भी आगमन हो रहा है इस अवसर पर बड़े बड़े झूले एवं मेला भी देखने को मिलेगा। आपको बता रही थी यज्ञ संयोजक राष्ट्रीय संत महामंडलेश…