*कर्णाटक मे धर्मांतरण विरोधी कानून को वापस लेने पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष *
कर्णाटक मे धर्मांतरण विरोधी कानून को वापस लेने पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष * - कर्नाटक के अंदर जिस प्रकार चुनावी हिंदू बन कर श्रीमान राहुल गांधी जी ने कांग्रेस के नेतृत्व में जिस प्रकार से छल किया था कर्नाटक की जनता के साथ. झूठ और छल कपट के आधार पर चुनाव तो वो जीत गए. - आज कर्नाटक के अंदर धर्मांतरण विरोधी कानून रद्द करके कांग्रेस का जेहादी चेहरा कांग्रेस का उजागर हुआ है. - जिस प्रकार कांग्रेस ने चुनावी हिंदू बनकर गिरगिट बनने का उनका जो नेचर बना है....सत्ता पाने के लिए हनुमान भक्ति का ढोंग रचने का काम कांग्रेस ने किया. - धर्मांतरण करने के लिए समर्थन करके धर्मांतरण विरोधी रद्द करने का काम किया.....इस देश के लिए कांग्रेस का मूल जो चेहरा है ये जेहादी संस्कृति का, जेहादी लोगों का समर्थन करने वाले लोग हैं. भोपाल से संगीता प्रजापति की रिपोर्ट