गुना में हो रहा है भव्य विशाल श्री राम कथा का आयोजन

गुना में हो रहा है भव्य विशाल श्री राम कथा का आयोजन रिर्पोट विक्रम सिंह तोमर गुना में बागेश्वर धाम के 5 दिवसीय आयोजन में आज प्रथम दिन कलश यात्रा निकली। जिसमे हजारो की तादात में महिलाएं और बच्चियों सहित पुरुष भी शामिल थे। यह कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकलकर कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा के दौरान सेकड़ो जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इन पांच दिनों में शामिल हुए लोगो को अनेक विद्वानों के द्वारा कथा का रस्वादन कराया जाएगा,वही आखिरी दिन 10 तारीख को बागेश्वर धाम के पीठाश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरवार कुछ घण्टो के लिए धाम के पागल भक्तों के लिए लगेगा। गुना से विक्रम सिंह तोमर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=Pv9hasZD72Q