कृषि मंत्री कमल पटेल का कमलनाथ पर पलटवार
कृषि मंत्री कमल पटेल का कमलनाथ पर पलटवार _______ कमलनाथ झूठी अफवाह और भ्रम फैलाना बंद करो....... _______ सत्ता की तड़प में अब आपको किसान याद आ रहे हैं.... _______ आप की सरकार थी तो आपने किसानों के साथ छल कपट किया..... _______ आईफा के लिए आपके पास 700 करोड थे लेकिन किसानों के लिए एक पैसा भी नहीं था...... _______ अब आप किसानों से कहो कि हमने आपको धोखा दिया हमको माफ करो...... _______ 2023 के चुनावों में जनता आपको जबरदस्त धक्का देगी आप चिंता न करें......कमल पटेल _______ भोपाल । कृषि मंत्री कमल पटेल ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के ख्याली चिड़िया(Twitter) ट्वीट को किसानों के प्रति झूठी हमदर्दी और अफवाह फैलाने वाला बताते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलननाथ जी सत्ता की तड़प में आपको अब किसान याद आ रहे है…