व्यापारी और किसान के बीच मारपीट गुस्साए किसानों ने एबी रोड किया जाम

व्यापारी और किसान के बीच मारपीट गुस्साए किसानों ने एबी रोड किया जाम और व्यापारियों ने मंडी बंद का आवाहन रिर्पोट विक्रम सिंह तोमर गुना मंडी में धनिया के भाव को लेकर बुधवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी में पिपरिया के किसान और उसके बेटे का व्यापारीयों से विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से झूमाझटकी हो गई। डंडे भी चले। इसमें किसान और उसके बेटे को चोटआईं। इसके अलावा किसानों ने जाकर व्यापारी की दुकान में तोड़फोड़ की और मारपीट की और व्यापारी के खिलाफ f.i.r. की मांग की इससे खफा होकर किसानों ने मंडी के बाहर एबी रोड पर लम्बा जाम लगा दिया। प्रशासन लगभग 1 घंटे तक मौका स्थल पर नहीं पहुंचा इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों की मांग थी कि मारपीट करने वाले व्यापारी प्रमोद राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। व्यापारीयों की सु

https://www.youtube.com/watch?v=6OvQs29wPiM&t=29s