मामा की बहने एवं उपभोक्ता हो रहे प्रताड़ित महाराष्ट्र बैंक शाखा भोमा के निशांत गौर से !

मध्य प्रदेश के मुखिया जहां अपनी बहनों के सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र बैंक शाखा भोमा के कर्मचारी निशांत गौर ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए सुबह से शाम आज से कल और परसों की तर्ज़ पर बहनों को भूखा प्यासा रहकर बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर कर दिया गौरतलब है कि महाराष्ट्र बैंक शाखा भोमा में सैकड़ों बहने अपने कामकाज को छोड़कर मध्य प्रदेश सरकार की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं अपनी जमा राशि के लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों को लेकर बैंक के चक्कर पर चक्कर लगा रही है जिसके चलते महाराष्ट्र बैंक के कर्मचारी निशांत गौर अपनी नौकरी के प्रभाव का फायदा उठाते हुए भोमा की बहनों को संतोषजनक बातचीत करने के बजाए परेशान महिलाओं एवं उपभोक्ताओं को अपनी दबंगई का रोप झाड़ते रहते हैं इस बात की चर्चा भोमा की आम जनता का आजकल विषय बना हुआ है सरकार अपनी कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य करती है वही बैंक के कर्मचारी अगर क्षेत्र की सीधी साधी एवं भोली जनता को इसी तरह प्रताड़ित करें तो इसका असर सीधा सरकार को एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पड़ेगा जबकि मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी प्रदेश की बहनों को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं वह नहीं चाहते के मध्य प्रदेश की बहनों को किसी भी तरह की परेशानी का बोझ ना उठाना पड़े इसी वजह से मध्य प्रदेश की सरकार ने बहनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का कार्य लाडली बहना योजना के माध्यम से शुरुआत की है ! NMF न्यूज़ जिला सिवनी से मोहसिन रजा सानू के खास रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=DkuivvglPms