इंदौर के बाद गुना में भी बड़े हादसे का इंतजार, गुना प्रशासन और नगर पालिका कागजी
इंदौर के बाद गुना में भी बड़े हादसे का इंतजार, गुना प्रशासन और नगर पालिका कागजी कार्यवाही में व्यस्त? विजयवर्जीय कॉम्प्लेक्स* सुगन चौराहा रिपोर्ट विक्रम सिंह तोमर यह फोटो गुना जिले के भीड़ भाड़ वाले सुगन चौराहे पर स्थित विजयवर्गीय कॉम्प्लेक्स का है इस बिल्डिंग को पीडब्ल्यूडी विभाग ने असुरक्षित घोषित कर दिया है। 22 मई 2022 को इसकी छत का एक हिस्सा गिर गया था। इसके बाद 18 जून 2022 को नगरपालिका ने यहां के सभी दुकानदारों को नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है नोटिस में लिखा है कि विजयवर्गीय कॉम्पलेक्स की छत व भवन की स्थिति बहुत ज्यादा जर्जर हो चुकी है, इसके किसी भी वक्त क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना है। हाल ही में वर्षा ऋतु का मौसम प्रारंभ हो चुका है, ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की घटना दुर्घटना एवं जन हानि होने की आशंका है, इसलिए आप जल्दी स…
https://www.youtube.com/watch?v=le9Omb92XO0https://www.youtube.com/watch?v=le9Omb92XO0