वार्ड क्रमांक 13 में गंदगी का अंबार पार्षद महोदय से कई बार कहने के बाद भी इसका निराकरण नहीं हुआ

वर्तमान पार्षद मुकेश प्रिया पुष्पद के वार्ड क्रमांक 13 में गंदगी का अंबार पार्षद महोदय से कई बार कहने के बाद भी इसका निराकरण नहीं हुआ पार्षद से जब चर्चा करी तो पार्षद महोदय ने बताया कि मैंने वर्तमान अध्यक्ष अनुसुईया पवन कुशवाह से भी कहा है कि यहां पर कुछ कर्मचारी लगाकर इसकी सफाई कर दी जाए पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है पार्षद का कहना है कि मैंने सफाईकर्मी से भी कहा कि यहां पर कुछ चार-पांच लोग लगा कर इसकी सफाई कर दें लोगों को निकलने में परेशानी हो रही गंदगी ज्यादा होने के कारण बीमार होने का खतरा है पार्षद महोदय ने बताया कि मैंने सीएम साहब से भी कोई चर्चा नहीं की है और मैं आगे चर्चा करूंगा जहां तक हो इसका निराकरण कर आऊंगा जीरापुर से पवन अहिरवाल की रिपोर्ट


https://www.youtube.com/watch?v=W0PCrpN6guI