यह भ्रष्टाचार नही तो क्या है ?

यह भ्रष्टाचार नही तो क्या है ? ये राजधानी भोपाल कि होशंगाबाद रोड है, केपिटल मॉल के बिल्कुल सामने कि यह रोड मई-जून में ही बनाई गई थी जिसकी यह हालत है कि आधे फिट से भी ज्यादा गहरे गढ्ढे है , इन गढ्ढों से किसी की जान तक जा सकती है । अभी तो ठीक से बारिश भी शुरू नही हुई और आलम यह है,बारिश जब अपने पूरे शबाब ओर होगी तो इस भ्रष्टाचार कि सभी परते उखड़ जाएंगी। काश माननीय VIP के लिए बनी VIP लेन कि तरह ही इसे बनाया जाता । आप सभी से आग्रह है इसे शेयर करें ताकि प्रशासन जागे ओर इन गढ्ढों के कारण किसी कि जान न जाये । भोपाल से रजनी सिंह राजपूत की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/watch?v=08AoyNmSmOI