पैंची में जल जीवन मिशन में टपक रहा भ्रष्टाचार का पानी,गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा
पैंची में जल जीवन मिशन में टपक रहा भ्रष्टाचार का पानी,गुणवत्ता को ताक पर रखकर किया जा रहा पाइपलाइन विस्तार का कार्य... ग्रामीण: पानी की टंकी का जीना चढ़ने पर हिलती है टंकी,जगह जगह से हो रहा लीकेज गुना।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के कार्य मे लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले में ग्रामीणों को पेय जल सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन व पीएचई विभाग के द्वारा नल जल योजना का निर्माण कराया जा रहा है, जिले के जनपद पंचायत चाँचौडा़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पैंची में ग्रामीणों को घर घर पानी सप्लाई की सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च करके नल जल योजना के तहत संप हाउस व पाइपलाइन सप्लाई का निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर पैंची के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर नियमों को दरकिनार कर कार्य करने और गुणवत्ताहीन पाइप का इस्तेमाल करने व पाईप में अभी से जगह जगह …